फैक्ट चेक: राजस्थान के जयपुर का है ब्रिज की यह वायरल तस्वीर? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

राजस्थान के जयपुर का है ब्रिज की यह वायरल तस्वीर? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
  • ब्रिज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
  • दावा - राजस्थान के जयपुर में स्थित है ब्रिज
  • जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, जयपुर। सोशल मीडिया के इस नए दौर में ट्रैवलिंग हर किसी का पैशन बन गया है। लोग देश-विदेश के विभिन्न कोनों में घूमने जाते हैं और वहां की खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हैं। इंटरनेट पर ऐसे ट्रैवल और फूड व्लॉग्स की भरमार है। इन दिनों एक ब्रिज की तस्वीर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ब्रिज की तस्वीर को शेयर करते हुए इसे राजस्थान के जयपुर का बता रहे हैं और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को यहां घूमने की सलाह भी दे रहे हैं। इसके अलावा ब्रिज की तस्वीर वाले पोस्ट को लोकसभा चुनाव 2024 के साथ भी जोड़ा जा रहा है।

दावा - भानु सिंह नाम के थ्रेड यूजर ने ब्रिज की वायरल तस्वीर 18 मई को अपने अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "यह अमेरिका या चीन नहीं है राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी (जयपुर) का हाईवे हे देख लो, घूमने जरूर जाना।" इसके साथ यूजर ने लिखा है, 'अबकी बार 400 पार।' पंडित प्रियांशी हिन्दू नाम के फेसबुक यूजर ने 19 मई को ब्रिज की तस्वीर समान कैप्शन के साथ शेयर किया।

पड़ताल - वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमारी टीम ने गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर mobile.newsis.com नाम की वेबसाईट पर 31 अक्टूबर 2022 को अपलोड की हुई मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, "यह सियोल सिटी के ओलंपिक ब्रिज के दक्षिणी आईसी पर खुले एक नया यू-टर्न कनेक्टिंग रैंप की तस्वीर है।"

इसके अलावा हमें यह तस्वीर केसीपी इन्फ्रा लिमिटेड नाम के फेसबुक पेज पर 9 जनवरी 2024 को अपलोड की हुई मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक य ब्रिज साउथ कोरिया के सियोल का है। हमारी जांच में वायरल तस्वीर में नजर आने वाले ब्रिज के राजस्थान के जयपुर में स्थित होने का दावा गलत निकला। हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा साबित हुआ।

Created On :   20 May 2024 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story